अखिल भारतीय आयुर्वेद विशेषज्ञ स्नातकोत्तर संगठन (ए.आई.ए.एस.पी.जी.ए.) के वाराणसी ब्रांच का चुनाव

दिनांक 10 नवंबर 2022 को सायंकाल में सुंदरपुर स्थित होटल में अखिल भारतीय आयुर्वेद विशेषज्ञ स्नातकोत्तर संगठन (ए.आई.ए.एस.पी.जी.ए.) के वाराणसी ब्रांच का चुनाव
प्रोफेसर वी डी अग्रवाल, केंद्रीय सचिव तथा प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, केंद्रीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
आयुर्वेद के क्षेत्र में प्राचीन संगठनों में से एक है जिसकी स्थापना 1979 में हुई थी। वर्तमान में देश विदेश में इसके 2000 से अधिक सदस्य है। कल हुए चुनाव में सर्वसम्मति से डॉ राशि शर्मा को अध्यक्ष, प्रोफेसर मंगला गौरी एवं डॉ अनुभा श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, डॉ अजय कुमार को महासचिव, तथा डॉ पूनम शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
वाराणसी ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सी एस पांडेय तथा पूर्व सचिव डॉ विजय श्रीवास्तव ने अपना कार्यभार नवीन पदाधिकारियों को ग्रहण कराया। नवीन पदाधिकारियों ने आयुर्वेद और संगठन के विकास के लिए अपने विचार व्यक्त किये तथा भविष्य में राष्ट्रीय संगोष्ठी और स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए योजना तैयार की गई।
संस्था के सदस्यों को कोरोना काल मे सेवा प्रदान करने के लिए “कोरोना वारियर सम्मान” से समान्नित किया गया। इसके पश्चात संगठन की वेबसाइट (www.aiaspga.in) को केंद्रीय सचिव प्रोफेसर वी डी अग्रवाल द्वारा लांच किया गया। रूस और यूक्रेन सहित कई देशों के चिकित्सकों के लिए अंतराष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला की भी शुरुआत की गई जिसमें माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम में वाराणसी ब्रांच के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *